श्रीनगर गढ़वाल : संस्कृत शिक्षा और शास्त्रीय परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से 18 एवं 19 जनवरी को देवप्रयाग में राज्यस्तरीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। परिसर के निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम के मार्गदर्शन में होने वाली इस स्पर्धा में प्रदेशभर के विद्वान और शास्त्र जिज्ञासु छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ब्रह्मानंद मिश्रा ने बताया कि देवप्रयाग में होने वाली इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। इस बार प्रतियोगिता को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, वेद, न्याय, मीमांसा, दर्शन, कंठपाठ और आयुर्वेद सहित कुल 36 विभिन्न शास्त्रीय विधाओं को शामिल किया गया है। (एजेंसी)