चमोली : गौचर के ऐतिहासिक खेल मैदान में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 दिसंबर से होगा। टूर्नामेंट का आयोजन जय मां कालिंका क्रिकेट क्लब की ओर से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के संरक्षक विधायक अनिल नौटियाल, नगर पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, अध्यक्ष गौसेवा के सदस्य अनिल नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट, विपुल रावत, यदुवीर खत्री, नितेश चौधरी, महादेव बहुगुणा, दीपक बिष्ट, दिनेश बिष्ट, नवीन टाकुली, दिगंबर राणा, मुकेश नेगी, सुरेंद्र पुंडीर, महावीर रावत, सूरज धरियाल, संजय सती, पंकज देवली होंगे। कमेठी के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को एक लाख पच्चीस हजार व उपविजेता को 75 हजार रुपये मिलेंगे। उद्घाटन के लिए कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल एवं थराली के विधायक भूपालराम टम्टा तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)