चम्पावत। लोहाघाट में शिक्षकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन संबंधी जानकारी दी गई। समापन पर शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए। मंगलवार को डायट सभागार में कार्यशला का समापन प्राचार्य दिनेश सिंह खेतवाल ने किया। कार्यशाला समंवयक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने लर्निंग आउटकम पर आधारित टीएलएम बनाए। साथ ही कम लागत के मॉडलों और शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण किया। मुख्य संदर्भदाता प्रकाश उपाध्याय ने वेस्ट से बेस्ट बनाने की नई तकनीक के बारे में बताया। कार्यशाला में चम्पावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रपुर व अन्य जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। यहां डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ.कमल गहतोड़ी, नवीन उपाध्याय, दीपक सोराड़ी, रुचि पाठक, प्रमोद कुमार नौडियाल, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती मौजूद रहे।