14 जुलाई को देहरादून कूच करेगें राज्य आंदोलनकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त मंच के आह्वान पर राज्य आंदोलनकारियों ने 14 जुलाई को देहरादून कूच करने का निर्णय लिया है। सरकार की अनदेखी से नाराज राज्य आंदोलनकारी 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। मंच ने सभी राज्य आंदोलनकारियों से 14 जुलाई को देहरादून पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
रविवार को पदमपुर सुखरौ में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा के बैनर तले आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों के परिवार आज बुरी हालत में हैं। मोर्चा लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण देने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार सुध ही नहीं ले रही और फाइलें दफ्तरों में धूल फांक रही हैं। राज्य के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वालों के साथ ऐसा व्यवहार सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण पर नौकरी पाने वाले राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों पर कोर्ट के आदेश से हटाये जाने का खतरा मंडरा रहा है, शासन द्वारा सभी विभागों में कार्यरत राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की सूची मांगी जा रही है। जो कि पूर्णता गलत है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त मंच के आहवान पर 14 जुलाई को देहरादून कूच करेंगे। बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, महामंत्री गुलाब सिंह रावत, पंकज भट्ट, पितृशरण जोशी, भगवती प्रसाद, पंकज उनियाल, अशोक कंडारी, विजयपाल सिंह, सुरेंद्र भाटिया, दलबीर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।