राजकीय पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
हल्द्वानी। स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की है। शुक्रवार को भेजे गए पत्र में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर 2020 से पेंशन धारकों को निरूशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। पेंशन धारकों को बेहतर उपचार देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाया गया है। जिसमें हर महीने उनके खाते से कटौती होती है। बावजूद इसके पेंशन धारकों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। पत्र भेजने वालों में वीर सिंह बिष्ट, केडी परगोई, जेबी पाण्डे, एमसी भगत, एनबी बुधानी, बीडी गुरुरानी, जगदीश तिवारी, हर्ष सिंह बंगारी, बीडी शर्मा, पान सिंह मेहरा, यतीश पन्त, डिकरदेव जोशी, जीश अहमद आदि शामिल रहे।