प्रदेश अध्यक्ष ने डा. बुड़कोटी को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साहित्यकार व शिक्षाविद् डा. पद्मेश बुड़ाकोटी को सम्मानित किया।
गुरुवार देर शाम कोटद्वार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने देवी रोड स्थित डा. पद्मेश बुड़ाकोटी के आवास पर पहुंच उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डा. बुड़ाकोटी के पृथक राज्य आंदोलन में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने तार्किक ठंग से राज्य आंदोलन को आगे बढ़ाया। वहीं राज्य आंदोलनकारी के साथ पत्रकार के रूप में भी लेखनी के माध्यम से आंदोलन को धार देते रहे। कहा कि डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने उत्तराखंड आंदोलन का दस्तावेज नामक पुस्तक का लेखन कर आंदोलन के संपूर्ण इतिहास को संजोने का भी कार्य किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ऋषि कंडवाल, उमेश त्रिपाठी, पंकज भाटिया आदि मौजूद रहे।