धूधधाम के साथ मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस
बागेश्वर। राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ नौ नवंबर को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। सात से दस नंवबर तक सभी सरकारी भवनों को बिजली की माला से रोशन किया जाएगा। नुमाईशखेत से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी। सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा राज्य आंदोलन के शहीदों को याद किया जाएगा।
कलक्क्ट्रेट में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि नौ नवंबर की सुबह सात बजे से नगर के लोगों के अलावा सीनियर सिटीजन, वार्ड मेंबर, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नुमाईशखेत मैदान से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए नुमाईखेत मैदान पहुंचेगी। नौ बजे थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्घांजलि दी जाएगी। साढ़े नौ बजे तहसील परिसर विभिन्न विभागों द्वारा झांकिय निकाली जाएंगी, जो नुमाईशखेत मैदान में समाप्त होगी, जिसमें वन, आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, ग्राम्या, निर्वाचन, उद्यान, ग्रामोद्योग एवं षि विभाग शामिल रहेंगे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झकियों को पुरस्त किया जाएगा। विभाग स्टल भी लगाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नुमाईशखेत मैदान में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रेखा आर्या द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। क्वीज एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्त एवं जनपद में विगत दिनों घटित दैवीय आपदा में सराहनीय एवं उत्ष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मनित किया जाएगा। बैठक में सीनियर सिटिजन न्यास के रणजीत सिंह बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, भवानी राम आगरी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, किशन सिंह मलड़ा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी, बागेश्वर हरगिरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी आदि मौजूद