अंकिता भंडारी हत्याकांड: रिसोर्ट कर्मी के बयान हुए दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में गुरुवार को न्यायाधीश में समक्ष वनंतरा रिर्सोट के एक कर्मी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान मामले से जुड़े तीनों आरोपी भी न्यायालय में पेश हुए।
मालूम हो कि वनंतरा रिर्सोट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने रिसार्ट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आरोप पत्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दाखिल कर दिए थे। न्यायालय में मामले में अलग-अलग तिथियों में सुनवाई की। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जीतेंद्र रावत ने बताया कि सीजन ट्रायल के तहत गुरुवार को एक रिसोर्ट कर्मी के बयान न्यायाधीश के समक्ष दर्ज किए गए।