बेरोजगारों के हित में है प्रदेश का नकल विरोधी कानून: भाजपा
चमोली। प्रदेश सरकार द्वारा पारित नकल विरोधी कानून को लेकर भाजपाइयों ने यहां धन्यवाद रैली का आयोजन किया। इस दौरान इस कानून के विधानसभा में पास होने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ कहा कि नकल विरोधी कानून बेरोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में है। नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यकक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि सशक्त कानून बनाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार ने अपना संकल्प पूरा किया। कहा कि उत्तराखंड आने वाले समय में पूर्ण नकल विहीन राज्य होगा। इस अवसर पर महामंत्री चेतन मनोड़ी और देवेन्द्र नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र डिमरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि खंडूड़ी, अनिल कंडवाल, आशा डिमरी, मनोरमा नैनवाल, कैलाश जोशी, देवेंद्र खंडूड़ी, राकेश बिष्ट, यासीन मलिक, मोहित खान, बी़ राम टम्टा, अनूप रावत, विजय धुनियाल, धर्मेंद्र राणा, अनूप, हेमन्त नेगी, आशू बुटोला, सरोज हटवाल, मधु रावत, चंदा राणा, कल्पना डिमरी, मंजू मैखुरी, कान्ता देवी आदि थे। दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर रावत ने कहा कि नकल विरोधी कानून से प्रदेश में एक स्वच्छ परीक्षा प्रणाली के नींव पड़ेगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। रावत ने कानून पास होने पर प्रदेश सरकार आभार जताया।