डीएम ने किया पिपलेथ गांव का स्थलीय निरीक्षण
नई टिहरी। विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तहसील नरेंद्रनगर के अन्तर्गत पिपलेथ गांव के चार परिवारों के आवासीय भवनों में आंशिक दरारें आने के कारण उनके विस्थापन को लेकर डीएम इवा श्रीवास्तव ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावितों का कहना था कि गांव के नीचे बने मोटर मार्ग के कारण ऐसा हुआ है। डीएम के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग ने कहा कि मोटर मार्ग गांव से नीचे काफी दूरी पर है और मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार के विस्फोटकों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। गांव का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत मोटर मार्ग पर पहुंचते ही डीएम ने पाया कि गांव के ठीक नीचे मोटर मार्ग पर पानी निकल रहा था। जिस पर डीएम ने एडीएम को गांव का एक सप्ताह के भीतर भू-वैज्ञानिक सर्वे करवाने के निर्देश दिए है। ताकि भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के विस्थापन को लेकर आगे की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने खड़ी इंटर कालेज, जाजल- खडीसेरा मोटर मार्ग का निरीक्षण भी किया। इंटर कालेज जाजल के ठीक ऊपर एनएच-94 के कलवर्ट से बहे पानी के कारण हुए भू-कटाव से भारी मात्रा में मलवा मोटर मार्ग व क्यारियों तक पहुंचा दिखा। इसके साथ ही कुछ बोल्डर के कारण राजकीय इंटर कालेज जाजल के कक्षा कक्षों की दीवारें भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मिली। डीएम खत्याड़ी तोक के ग्राम-जंगलेत का भू-वैज्ञानिक सर्वे कराने के निर्देश दिए है। इस मौके पर मौके पर एसडीएम युक्ता मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, लोनिवि ईई मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।