जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त करने सहित कई अन्य मांगों के समर्थन में स्टेशन मास्टर आगामी 16 अक्तूबर को जंतर मंतर दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे और ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर डिमांड बैज लगाकर काम करेंगे। कहा कि वह काफी समय से मांगों के निराकरण की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। जिस कारण वह आंदोलन को मजबूर है।
इस संबध में रविवार देर शाम को उत्तराखंड के प्रमुख स्टेशनों के साथ ही उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए। यहां ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में सरकार द्वारा स्टेशन मास्टरों की लंबे समय से की जा रही अनदेखी पर चिंता व्यक्त की गई। स्टेशन मास्टर आशीष बिष्ट ने स्टेशन मास्टरों से एकजुट रहकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष का आह्वान किया। स्टेशन मास्टर जीएस परिहार ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों के संबंध में अनेक सांसदों के माध्यम से मांग पत्र केंद्रीय रेल मंत्री एवं रेल राज्य मंत्री तक पहुंचाए जा चुके हैं। बताया कि आगामी 16 अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एसोसिएशन के केंद्रीय एवं जोनल पदाधिकारी एक दिन की भूख हड़ताल कर आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर डिमांड बैज लगाकर कामकाज करेंगे। इस मौके पर स्टेशन मास्टरों ने 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त करने, कैडर की पुन: संरचना करने, रात्रि ड्यूटी भत्ता की सीलिंग को समाप्त करने, स्टेशन मास्टरों को सेफ्टी/तनाव भत्ता देने और पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। बैठक में उत्तराखंड के प्रमुख स्टेशनों देहरादून, हरिद्वार, ज्वालापुर, पथरी, लक्सर, कोटद्वार के अलावा उत्तराखंड से सटे यूपी के बिजनौर, नजीबाबाद, फजलपुर, चंदक, बसी किरतपुर रेलवे स्टेशनों के स्टेशन मास्टर मौजूद रहे।