मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुई माहकाली व भैरव की मूर्ति
जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घेरावा में आयोजित की गई पूजा-अर्चना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत ग्राम घेरूवा तल्ला में नवनिर्मित मंदिर में महाकाली व बाबा भैरव की विधि मंत्रोच्चार के बीच मूर्ति स्थापना की गई। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में भंडारे का आयोजन किया गया।
ग्राम तल्ला घेरूवा में आयोजित समारोह का शुभारंभ तीन जुलाई से महाकाली व बाबा भैरवनाथ की मूर्तियों के ग्राम भ्रमण के साथ हुआ। तदुपरांत पं.श्वेतांबर गौनियाल के दिशा-निर्देशन में पं.अंकित जुयाल व पं.संतोष जुयाल ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों में प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कार्य शुरू किया। विभिन्न वैदिक रीतियों को संपन्न करने के बाद शुक्रवार को मंदिर में मूर्तियों को विधिवत रूप से स्थापित कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व भी मूर्तियों की जयकारों के साथ ग्राम भ्रमण करवाया गया। इस दौरान मूर्तियों को गांव में प्रत्येक आवासीय परिसर में ले जाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने मूर्तियों में भेंट चढ़ाई। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंदिर परिसर में हवन आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने शिरकत की। हवन व आरती संपन्न होने के बाद आयोजित भंडारे में आसपास के गांवों के तमाम ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गोविंद राम खंतवाल, आनंदमणि खंतवाल, उमेश चंद्र खंतवाल, रमेश चंद्र खंतवाल, सतीश खंतवाल, सर्वेश्वर प्रसाद, जगदीश प्रसाद, अमित खंतवाल, भुनवेश्वर खंतवाल, गिरीश चंद्र, नरेश चंद्र, चंदा देवी, प्रभा देवी, आनंदी देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।