शहीद बृजेश की मूर्ति स्थापित
रुद्रपुर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बृजेश की मूर्ति का अनावरण उनके गांव बगुलिया में किया गया। मूर्ती की स्थापना उनके माता पिता द्वारा की गई है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा मौजूद रहे। सात अप्रैल 2010 में 21 आरपीएफ के जवान बृजेश कुमार यादव अपनी यूनिट के साथ जम्मु कश्मीर में गश्त पर थे। गश्त के दौरान उनकी आतंकियों से मुठभेढ़ हो गई। बृजेश चार आतंकियों को ढेर करने के बाद शहीद हो गए। उन की शहादत पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। शहीद की मां ऊषा देवी व पिता होरीलाल यादव ने पुत्र की याद में उनकी मूर्ति गांव में स्थापित की है। अनावरण कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद बृजेश को याद कर उनकी वीरता का गुणगान किया। इस अवसर पर लीला चंद, राजू सोनकर, विश्वनाथ यादव,शांति सामंत, शिव शंकर भाटिया, बलजीत सिंह, निर्मल जीत, दिनेश, रेखा सोनकर, राजकिशोर सक्सेना आदि थे।