हल्दुखाता चौराहे पर लगेगी सर्वोदय सेवक सव. मान सिंह रावत की प्रतिमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हल्दुखाता चौराहे में सर्वोदय सेवक स्व. मान सिंह रावत की प्रतिमा लगाईजाएगी। कुछ दिन पूर्व विभिन्न संगठनों ने महापौर से प्रतिमा लगवाने की मांग उठाई थी।
कुछ दिन पूर्व सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कोटद्वार की ओर से हल्दुखाता चौराहे में सर्वोदय सेवक स्व. मान सिंह रावत की प्रतिमा लगाने की मांग उठाई गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने सर्वोदय सेवक स्व. मान सिंह रावत की पत्नी शशि प्रभा रावत के नेतृत्व में महापौर से मुलाकत की थी। सुरेंद्र लाल आर्य ने बताया कि नगर निगम ने प्रतिनिधिमंडल की मांग को गंभीरता से लिया है। बताया कि बोर्ड बैठक में प्रतिमा लगाने के लिए प्रस्ताव भी पास हो चुका है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, पीएल खंतवाल, नेत्र सिंह रावत, गौरव रावत, विनय रावत, मंजू रावत, श्रद्धा नेगी ने नगर निगम के इस निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि समाज सेवा में दिया गया मान सिंह रावत का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।