नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर दे ध्यान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एंटी ड्रग्स सेल की ओर से राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बैगों की तलाशी ली। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।
गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में अभियान चलाया गया। टीम ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कक्षाओं में पहुंचकर उनकी तलाशी ली। लेकिन, किसी के भी पास से मादक पदार्थ नहीं मिले। इस दौरान टीम ने युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की सीख दी। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। युवाओं को इससे दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। निरीक्षण अभियान में प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल, एंटी ड्रग्स सैल के संयोजक डा. कपिल, डा. ऊषा सिंह, डा. गीता रावत शाह, डा. कुमार गौरव जैन, डा. अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।