जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खोह नदी में चैनलाजेशन कार्य में लगे ठेकेदारों ने शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार की सुरक्षा दीवारकी नींव को खुदवा दिया है। जिससे स्टेडियम के बहने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस कारण खेल प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है। खेल प्रेमियों का कहना है कि कोटद्वार शहर में एक मात्र स्टेडियम है। जिसमें भविष्य के खिलाड़ी अभ्यास करते है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इसे खतरा उत्पन्न हो गया है और जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार के सहायक प्रशिक्षक संदीप कुमार डुकलान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि स्टेडियम की सुरक्षा दीवार की नींव को खोह नदी की ओर से चैनलाइजेशन कार्य में लगे ठेकेदारों ने मशीनों से खुदवा दिया है। जिससे स्टेडियम के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। सौरव नौडियाल राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी बॉक्सिंग, छात्र संघ महासचिव अतुल डोबरियाल ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोटद्वार के एकमात्र राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम के खोह नदी के तरफ से जो सुरक्षा दीवार है उस पर दिन रावत खननकारियों द्वारा खनन किया जा रहा है। जिससे स्टेडियम के हॉकी ग्राउण्ड की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। बरसात के समय इसके बहने की पूर्ण संभावना है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।