स्कूल में स्टेम लैब का हुआ शुभारंभ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर विकासखण्ड के अन्तर्गत पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में गुरुवार दोपहर को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क) के सौजन्य से स्टेम लैब की शुरुआत करने के साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्टेम लैब का शुभारम्भ यू-सर्क की वैज्ञानिक डा. मंजू सुन्द्रियाल, सविता पोखरियाल और प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वैज्ञानिक डा. मंजू सुन्द्रियाल ने बताया कि विज्ञान को सरल और रोचक बनाने और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरूचि पैदा करके मानव कल्याण हेतु विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यू-सर्क देहरादून के द्वारा राज्य के तेरह जनपदों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में लगभग 200 विज्ञान चेतना केन्द्र और स्टेम लैब स्थापित किये गये हैं। लैब के वैज्ञानिक उपकरणों व मॉडलों के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक तौर-तरीकों से किसी भी विषय को बेहतर ढंग और आसानी से सीखने व समझने में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी द्वारा विज्ञान शिक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके इन्हीं कार्यों की वजह से ही विद्यालय को वर्ष 2022-23 में यू-सर्क विज्ञान चेतना केन्द्र और वर्ष 2024 में स्टेम लैब की सौगात मिली। कहा कि इससे बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद कुमार, कैलाश रावत, डा. तपेन्द्र बिष्ट, प्रकाश चन्द्र कैंथोला, नीरज रमोला और प्रमोद रावत सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *