एसटीएफ-एलआईयू खंगाल रही अमृतपाल के कनेक्शन
हरिद्वार। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में शरण लेने की सुगबुगाहट के बीच जिले में उसके कनेक्शन होने के अंदेशे के चलते एसटीएफ-एलआईयू अलर्ट हो गई है। हालांकि अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है, फिर भी एजेंसियां अपनी जांच में जुट गई है। विशेष तौर पर सिख बाहुलय क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। खालिस्तान की मांग को लेकर पंजाब में बवाल मचा हुआ है। खालिस्तान बनाने की मांग कर रहे वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस सरगर्मी से कई राज्यों में जुटी है। उसके विदेश भागने के अंदेशे के मद्देनजर लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इधर, अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में आकर शरण लेने की आशंका के दृष्टिया पुलिस महकमे के होश उड़े हुए हैं। चूंकि ऊधमसिंह नगर के सिखों का सीधा कनेक्शन पंजाब से जुड़ा है। इसलिए सबसे अधिक आशंका अमृतपाल सिंह के ऊधमसिंह नगर कनेक्शन को लेकर है। लेकिन हरिद्वार में भी सिख बिरादी के कई गांव है और शहरों में भी सिख बड़ी संख्या में रहते है। ऐसे में अमृतपाल सिंह के लोकल कनेक्शन को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है, लिहाजा एलआईयू इस पर निगाह रखे हुए है। एलआईयू के साथ ही एसटीएफ भी तकनीक की मदद से इस टास्क को लेकर जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की माने तो चौकसी बरती जा रही है। पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं।