कुमाऊं की एसटीएफ ने दबोचा 10 हजार का इनामी बदमाश
रुद्रपुर। वर्ष 2019 में हरिद्वार की एक कस्मेटिक कंपनी का कस्मेटिक से भरा ट्रक लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए कुमाऊं एसटीएफ ने दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले लंबे से फरार चल रहा था और राजस्थान में आरोपी पर डकैती का मुकदमा पंजीत है।
13 दिसंबर 2019 को हरिद्वार सिडकुल की हर्बल प्रोडक्टस यूनिट कंपनी के कस्मेटिक सामान से लदे ट्रक को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था। पुलिस ने लूटकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था मगर मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। दो साल पूरे होने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने फरार बदमाश पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दे दी गई। 13 जनवरी की रात ट्रक लूटकांड का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश तौसिफ निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद गाजियाबाद को एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बेहद ही शातिर व अपराधी किस्म है और राजस्थान के कोटपुतली में भी आरोपी पर डकैती का मुकदमा पंजीत है। पिछले दो साल से आरोपी फरार चल रहा था।