स्थानीय मेलों में अत्यधिक भीड़ न जुटने दें : सीएम
बागेश्वर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीएम को निर्देश दिए कि स्थानीय मेलों में अत्यधिक भीड़ न जुटने दें। इसके लिए धर्मगुरुओं और सामाजित कार्यकर्ताओं के
साथ समन्वय स्थापित करें। खासकर बकरीद और सोमवती अमावस्या पर अधिक सजग रहें। यह निर्देश उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्मम से दिए। कलक्ट्रेट के
एनआईसी कक्ष में वीसी से सीएम ने कहा कि प्रदेश में पौने आठ हजार ग्राम सभाएं हैं तथा ग्राम पंचायतों का डाटा एवं आने वाले व्यक्तियों का डाटा तैयार हो, ताकि
जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। वीसी में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारियों द्वारा
कड़ी मेहनत से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने को कहा।
बागेश्वर में दो एक्टिव केसडीएम रंजना राजगुरु ने मुख्यमंत्री का अवगत कराया कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 पॉजिटिव मामले आए हैं जिसमें 92
व्यक्तियों का स्वास्थ ठीक होने पर कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किए हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वर्तमान समय मे कोविड चिकित्सालय में 02 एक्टिव केस
है। नियमों का पालन वालों के विरूद्ध अब तक 5828 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, जिसमें 399 का सोशल डिस्टेसिंग, 4152 का मॉस्क न पहनने, 38
व्यक्तियों का क्वारंटाइन नियमों का पालन न करने तथा 1239 लोगो के विरुद्ध नियमों का पालन ने करने पर आवश्यक कार्रवाई की गई। वीसी में पुलिस अधीक्षक
रचिता जुयाल, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सक्सेना, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. ललित सिंह टोलिया, जिला
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहीं।