बरसाती नहर में पूर्व इंजीनियर का शव मिलने से हड़कम्प

Spread the love

हल्द्वानी। वर्कशप रोड स्थित बरसाती नहर में रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त जवाहर ज्योति जमरानी रोड निवासी के रूप में हुई। मृतक एक निजी कंपनी में इंजीनियर पद पर रह चुका था। पुलिस मौत का कारण हादसा मान रही है। जानकारी के मुताबिक जवाहर ज्योति जमरानी रोड दमुवाढूंगा निवासी विवेक कुमार (39) पुत्र रमेश चंद्र रुद्रपुर में रहकर नौकरी करता था। उसके साथ वहां पत्नी सरिता और दो बच्चे (काव्य और तमन्ना) भी रहते थे। परिजनों के मुताबिक एक साल पूर्व उसने इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। आठ मार्च को वह दमुवाढूंगा स्थित माता-पिता के घर आया था। नौ मार्च को वह एकाएक लापता हो गया। परिजनों ने ढूंढ़खोज की तो कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को कुछ लोगों ने बरसाती नाले में एक शव देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
परिजनों के साथ भी अच्टे नहीं थे संबंध
परिजनों के मुताबिक विवेक के परिजनों के साथ भी संबंध अच्टे नहीं थे। वह मां-पिता से ज्यादा मतलब नहीं रखता था, जबकि रुद्रपुर में वह तीन साल से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था। परिजनों के मुताबिक वह शराब का आदी हो गया था। यही कारण है कि पुलिस मौत को हादसा मानकर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *