दिनहदहाड़े बच्चा चोरी की घटना से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांगर्त मौहल्ला कड़च्छ से आठ महीने का बच्चा चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए बच्चे की बरामद्गी में जुट गयी है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया शनिदान मांगने वाले को संदिग्ध माना जा रहा है। बच्चे की तलाश के लिए पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस चेक कर रही है। पुलिस के मुताबिक रविन्द्र कुमार पत्नि राखी व छह माह के बेटे के साथ ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ में रहते हैं। शनिवार की सवेरे रविन्द्र काम पर चले गए। जबकि उनकी पत्नि राखी छह माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। इसी बीच वह बेटे को सुलाकर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गयी। कुछ देर बाद जब वापस लौटी तो बेटा गायब मिला। आस पड़घेस में पता करने के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े बच्चा चोरी होने की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल प्रभारी आरके सकलानी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी जुटायी। परिजनों ओर आस पड़ोस के लोगों ने शनिदान मांगने वाले युवक ओर साधुवेश धारी एक दंपत्ति पर बच्चा चोरी का शक जाहिर किया। जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। जिले की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौका मुआयना किया और परिजनों से बात की तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील अरोड़ा ने कहा कि दिनदहाड़े बच्चा चोरी की घटना अत्यंत गंभीर है। लेकिन एसएसपी अजय सिंह अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं। लोगों को उनकी कार्यकुशलता पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है बच्चा चोरी करने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होेगे।