स्कूटी की डिग्गी में सांप घुसने से हड़कंप
पिथौरागढ़। नगर में एक स्कूटी की डिग्गी में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को टकाना क्षेत्र में करन कुमार नामक युवक की स्कूटी खड़ी थी। इस दौरान युवक ने जैसे ही डिग्गी खोली तो अंदर सांप फन फैलाए बैठा था। सांप को देख युवक डरकर दूर जा खड़ा हुआ। उसने आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह सांप को निकाला तब कहीं युवक ने राहत ली।