– 40 मजदूरों और कर्मचारियों के साथ 12 ट्रक चालकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया
हरिद्वार। बहादराबाद के अहमदपुर में उत्तम डिस्टिलरी में बुधवार तड़के बाढ़ का पानी घुसने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में करीब डेढ़ सौ लोगों के फंसे होने की सूचना से प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री में फंसे 40 मजदूरों और कर्मचारियों के साथ 12 ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सूचना मिलने के बाद बहादराबाद थाने से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, अपर उपनिरीक्षक राकेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया। बचाव टीमों ने तेज गति से राहत कार्य शुरू किया। फैक्ट्री में फंसे 40 मजदूरों और कर्मचारियों के साथ 12 ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।