किराने की दुकान का ताला तोड़ कर बीस हजार रुपये चुराए
रुद्रपुर। बरेली रोड स्थित किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बीस हजार रुपये नगद चुरा लिए। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। बरेली रोड पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास मुकेश किराना स्टोर के नाम से नंद किशोर की किराने की दुकान है। मंगलवार सुबह नंद किशोर जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने सरिए से दुकान का ताला टूटा देखा। नंद किशोर ने व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नितिन फुटेला मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। नंदकिशोर ने बताया कि चोर उनके गल्ले से बीस हजार रुपये नगद चुरा कर ले गये। अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।