स्टोन क्रशर संचालक ने लगाया 7करोड़ के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज
काशीपुर। क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर संचालकों ने सात करोड़ के गबन का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि क्रशर की देखभाल करने वाले मैनेजर, डायरेक्टर ने परिजनों संग मिलकर रकम गबन की है। मैनेजर और डायरेक्टर दामाद-ससुर हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह बब्बी, अनंत जैन और अर्जुन बिष्ट पार्टनरशिप में गांव इटव्वा में दाबका स्टोन क्रशर के संचालक हैं। तीनों ने बन्नाखेड़ा चौकी में तहरीर सौंपी। बताया कि क्रशर में खरीद, बिक्री, भुगतान और अन्य कार्यों की देखभाल के लिये मेहता फार्म निवासी इंद्रजीत मेहता को बतौर मैनेजर रखा गया था। वहीं, इंद्रजीत के ससुर राम रावल क्रशर में बतौर डायरेक्टर कार्यरत थे। आरोप है कि मेहता ने अपने ससुर राम रावल, पत्नी एकता मेहता, जीजा मनीष खुल्लर और सतीश कुमार के साथ मिलकर क्रशर की रकम गबन करनी शुरू कर दी। खातों की जांच करने पर पता चला कि इन लोगों ने सात करोड़ रुपये गबन किये हैं। आरोप है कि जब मेहता से रकम वापस करने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने मामले में इंद्रजीत समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, इंद्रजीत का कहना है कि दाबका स्टोन क्रशर को उनके दो करोड़ रुपये देने हैं। रकम देने से बचने के लिये झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।