यात्री वाहन पर गिरा पहाड़ी से पत्थर, नौ घायल
विकासनगर। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर लाल पुल के समीप सवारियों से भरी मैक्स के ऊपर पत्थर गिरने से वाहन पलट गया। वाहन बीच सड़क पर पलटने से उसमें मौजूद नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। मंगलवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग से सवारियों से भरी मैक्स जा रही थी। लाल पुल के समीप करीब साढ़े बारह बजे पहाड़ी से पत्थर वाहन के ऊपर आ गिरा जिससे चालक वाहन से संतुलन खो बैठा। वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में वाहन में सवार वीरेंद्र राणा पुत्र सियाराम और मनोज राणा पुत्र कुंदन निवासी मंगरोली चकराता, अतर सिंह पुत्र गुलाबसिंह निवासी टुंगरा, नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मोहरसिंह निवासी इंद्रौली, आशा पत्नी सुखवीर निवासी खुशालपुर सहसपुर, सिचन पुत्र संतु दास निवासी टगरी, टीना पत्नी राजकुमार निवासी हरियाणा, आंचल पुत्री सुखवीर राणा खुशालपुर सहसपुर, चालक रणवीर पुत्र नैनसिंह निवासी मंगरोल घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया गया। सीएचसी साहिया के प्रभारी चिकित्सक विक्रमसिंह ने बताया कि वीरेंद्र राणा, मनोज राणा व अतर सिंह गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिनाटा, एसओ चकराता सतेंद्र कुमार, एसडीआरएफ, सेना के एक मेजर समेत जवानों मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।