हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल, दिनारपुर, शाहदेवपुर के नजदीक जंगल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की कई भाटिया पकड़ी है। टीम ने मौके पर मिले लगभग 10 हजार लीटर लाहन को नष्ट कर उपकरणों को बरामद कर सील कर दिया है। पुलिस शराब बनाने वालों को चिन्हित करने में लगी है। पुलिस की इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका ड्रोन कैमरे की रही। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध रुप से चल रही शराब पुलिस कार्रवाई में अहम भूमिका ड्रोन कमरे की रही उसी की मदद से पुलिस दर्जनों भाटिया पकड़ने में कामयाब हुई।