उत्तराखंड में अधिकारियों की दोबारा नियुक्ति की प्रथा बंद हो
देहरादून। उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन ने मुख्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने उत्तराखंड में अधिकारियों की दोबारा नियुक्ति की प्रथा को बंद करने और सख्त भू कानून लागू करने की मांग की है। दून में पत्रकारों से बातचीत में संगठन के अध्यक्ष लाखीराम जोशी ने कहा कि हाल ही में पूर्व विधायकों का सम्मेलन हुआ था, जिसमें उत्तराखंड के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव आए थे सभी सुझाव के आधार पर 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।