अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं
नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा ने सोमवार को एसडीएम राहुल साह को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब की बिक्री रोकने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के कारण इलाके में माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्टोन क्रशर भी नियमानुसार नहीं चल रहे हैं, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की अध्यक्ष चम्पा जलाल, अनुसूचित मोर्चा की अध्यक्ष लता लोहिया, मंडल उपाध्यक्ष अनिता बोहरा, भगवती बोहरा, विजय कुमार आदि शामिल रहे।