क्षेत्र में स्थित एक मात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान को बंद करना जनविरोधी कार्य

Spread the love

रुद्रप्रयाग। चिरबटिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को दोबारा
संचालित करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता का क्रमिक
अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा है। बुधवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश
महामंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर रुद्रप्रयाग नगरपालिका अध्यक्ष गीता
झिंक्कवाण व पूर्व राज्यमंत्री देवेन्द्र झिंक्कवाण ने धरना स्थल
चिरबटियां पहुंच कर ग्रामीणों के साथ धरना देकर सरकार से चिरबटियां में
दोबारा आईटीआई खोलने की मांग को लेकर अपना पूर्ण समर्थन दिया है। धरने को
सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री देवेन्द्र झिंक्कवाण ने धरने का
समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक
मात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान को बंद कर जनविरोधी कार्य किया है। उन्होंने
ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुये चिरबटिया में बंद पड़े आईटीआई को
शीघ्र खोलने की मांग की है। नगरपालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग गीता
झिंक्कवाण ने भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक भरत चौधरी पर सौतेला व्यवहार
करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की नीति सदैव कांग्रेस शासन में
स्वीकृत योजनाओं को बंद करना है। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का
पूरजोर विरोध करते हुए अविलम्ब चिरबटियां में आईटीआई खोलने की मांग की
है। इस अवसर पर सैंन सिंहए नत्थी लालए प्रधान दर्शनी देवीए विक्रम पंवारए
अर्जुन सिंह मेहराए सुभाष मेहराए उत्तम सिंह मेहराए बचन सिंह मेहराए
बैशाखी लालए त्रिलोक सिंहए पूर्व प्रधान प्रेम सिंह मेहराए प्रधान दिनेश
कैन्तूराए बुढना क्षेपंस प्रतिनिधि बिरेन्द्र सिंह कडंवालए जगत सिंह
कडंवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *