कारगिल विजय दिवस पर सुनाईं देश के जांबाजों की गाथाएं
बागेश्वर। कारगिल विजय दिवस जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। तहसील परिसर घ्स्थित शहीद स्मारक स्थल पर देश की रक्षा करते हुए कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्घा सुमन अर्पित किए गए। शहीद जवानों के परिजनों को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिलेभर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्घ और वीर जवानों की गाथाएं सुनाई गईं। विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों के माध्यम से शहीद जवानों को याद किया। इसके अलावा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गड़िया, डीएम अनुराधा पाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद दानू, कर्नल वीके उप्रेती समेत तमाम लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गंगा सिंह बिष्ट ने सैनिकों के पराक्रम पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद नायक मोहन सिंह, नायक राम सिंह बोरा एवं हरि थापा के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद नायक राम सिंह बोरा की वीरांगना जानकी बोरा व शहीद पूरन चंद्र चौबे के पिता माधवानंद चौबे को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आनंदी एकेडमी, विवेकानंद विद्या मंदिर व शिशु मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम पाल ने बताया कि कारगिल युद्घ में प्रदेश भर से 75 और जिले से तीन जवानों ने शहादत दी।
लक्षिता भाषण में तानिया निबंध में अव्वल
बागेश्वर। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में लक्षिता टगड़िया पहला, ज्योति जोशी ने दूसरा और निष्ठा भट् ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में तानिया खेतवाल प्रथम, प्राची कोहली द्वितीय व विक्रम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में तुषार खेतवाल पहले, लवली गोस्वामी दूसरे, सिमरन फर्स्वाण तीसरे स्थान पर रहीं। क्रास कंट्री 15 से 17 आयु बालक वर्ग में हिमांशु आर्या प्रथम, समीर आर्य द्वितीय, हिमांशु दानू तृतीय, बालिका वर्ग में मानिका बघरी प्रथम, तनुजा रौतेला द्वितीय, निकिता दानू तृतीय, ओपन बाल वर्ग में ललित टगड़िया प्रथम, सागर सिंह द्वितीय, विजय जोशी तृतीय तो वहीं ओपन बालिका वर्ग में सुहानी प्रथम, पिंकी कनवाल द्वितीय तथा सौनी टाकुली तृतीय स्थान पर रहीं। अतिथियों ने सभी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्त किया।
ये रहे मौजूदरू कार्यक्रम में नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, संजय शाह जगाती, गोविंद सिंह भंडारी, भुवन कांडपाल, किशन सिंह मलड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जीतेंद्र तिवारी, कैप्टन दरवान सिंह, खड़क सिंह, चामू सिंह, डीएस हरड़िया, भूपेश दफौटी, सहित पूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे।