तूफानी बल्लेबाज रबिन उथप्पा ने लिया संन्यास, सभी फर्मेट को कहा अलविदा
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। आइसीसी टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इस बल्लेबाज ने सभी फर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
उथप्पा ने बुधवार 14 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस बात को साझा किया। उन्होंने नोट लिखते हुए बीसीसीआइ और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद दिया। मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका बड़ा सम्मान की बात रही। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक ना एक दिन खत्म होना ही होता है तो अपना दिल बड़ा करते हुए सभी क्रिकेट फर्मेट से मैं संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।
उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे।