जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लघु फिल्म ‘कहानी एक गांव की’ का विमोचन किया गया।
पदमपुर स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व महापौर हेमलता नेगी ने लघु फिल्म का विमोचन किया। फिल्म के निर्देशक संजय रावत ने बताया कि यह फिल्म गांव की सच्चाई व समाज की वास्तविक तस्वीर को दर्शाती है। कहा कि इस फिल्म में चर्चित व प्रतिभावान कलाकारों ने अभिनय किया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह फिल्म गांव की जड़ों से जुड़े जीवन व सच्चाई को दर्शाती है। कहा कि निर्देशक संजय रावत ने लघु फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड की वास्तविकता को बड़े ही जीवंत तरीके से पेश किया है। कहा कि यह फिल्म समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश देगी।