बाजपुर में उज्ज्वला योजना के 10 पात्रों को चूल्हा व सिलेंडर बांटे
काशीपुर। उज्ज्वला योजना के तहत 10 पात्रों को गुरुवार को चूल्हा और सिलेंडर बांटे गए। भाजपा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने पात्रों को कनेक्शन बांटे।
अनाज मंडी स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की जिम्मेदारी ली है पहले दिन से उन्होंने देश की माताओं और बहनों के लिये काम करना शुरू कर दिया था। उज्ज्वला योजना ऐसी ही एक योजना है जिसमें निशुल्क चूल्हा व सिलेंडर दिया जाता है क्योंकि चूल्हा जलाकर माताओं और बहनों की आंखे खराब हो रही थी ऐसे में उन्हें इस योजना से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ने किया। वहीं उन्होंने कहा कि उज्ज्वला जैसी अनेकों ऐसी योजनाऐं हैं जिनका लाभ देश की जनता ले रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अब आंखें नहीं होगी नम क्योंकि उज्ज्वला गैस योजना साथ रहेगी हरदम। वहीं लाभार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। यहां पर इंडेन गैस सर्विस मैनेजर रामबाबू पाल, विजय कुमार, अमित चौहान, दिलीप, संजीव कुमार, रिंकी, चंद्रवती देवी, दीक्षा गौतम, नेहा रानी, छोटी, पूजा शर्मा, सोनम, बसंती देवी, हेमा देवी, चंपा विश्वास आदि मौजूद रहे।