कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत की रणनीतिक बैठक

Spread the love

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजपुर रोड देहरादून में मंगलवार को चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक रणनीति, प्रमुख मुद्दों और चुनावी एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
बैठक के पश्चात डॉ. हरक सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की चर्चा का मुख्य उद्देश्य 2027 के चुनाव से पहले जनता के बीच उठाए जाने वाले मुद्दों को तय करना था। उन्होंने बताया कि बैठक में “कांग्रेस के दस साल बनाम भाजपा के पंद्रह साल” के तुलनात्मक विश्लेषण पर भी मंथन किया गया।
डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर लगने वाला टैक्स अभी तक उत्तर प्रदेश को जा रहा है, जबकि यह टैक्स उत्तराखंड को मिलना चाहिए। विभाजन एक्ट में इस संबंध में संशोधन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व हर जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संबंधित क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का फीडबैक लेगा और इन्हीं मुद्दों को जनता के बीच प्रमुखता से रखा जाएगा। डॉ. रावत ने कहा कि टिहरी बांध विस्थापितों से सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। उन्हें मिलने वाली फ्री बिजली आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील जिलों में जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए। डॉ. रावत ने कहा कि पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए सरकार की जन-विरोधी नीतियों को जनता तक पहुँचाएगी। उन्होंने साफ कहा कि “ओल्ड पेंशन योजना लागू कराने के लिए कांग्रेस मजबूत लड़ाई लड़ेगी।”साथ ही युवाओं, किसानों और सैनिकों की समस्याओं को लेकर व्यापक संघर्ष छेड़ने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जल्द ही नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके लिए जल्द ही दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। डॉ. रावत ने कहा कि कांग्रेस के लिए “आज से हर दिन चुनाव का दिन है।” उन्होंने बताया कि बूथ स्तर तक टीमों का गठन किया जा रहा है और मतदाता सूची पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
डॉ. रावत ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा का बूथ मैनेजमेंट केवल कागजों में है और वास्तविकता से बहुत दूर। उन्होंने दावा किया कि “समय आने पर कांग्रेस इसकी पोल खोल देगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं की लंबी सूची होने के कारण कांग्रेस के सामने अवसर अधिक हैं और हर कार्यकर्ता को अभी से मैदान में उतरकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश विरमानी, सुरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र पोखरियाल, सुनीता प्रकाश, संजय शर्मा एवं सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन नेगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *