पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाई रणनीति
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मई में होने वाले दिल्ली में संसद घेराव की रणनीति बनाई। बाद में उन्होंने सीएम केंप कार्यालय और भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह छतोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कि कई वर्षों तक नौकरी करने के बाद भी कर्मचारियों को आठ से करीब दो हजार तक पेंशन मिल रही है। जो कि सरकारी कर्मचारी के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि अगर नई पेंशन योजना बेहतर है तो इसे सांसद ओर विधायक पर लागू क्यों नहीं हो रही है। जिलाध्यक्ष छतोला ने कहा कि वह पेंशन बहाली पर संघर्षरत अन्य संगठनों को पूरा सहयोग कर रहे हैं। कहा कि सभी संगठन एकजुट होकर सरकार के सम्मुख अपनी एक सूत्रीय मांग को रखे। कर्मचारियों ने कहा कि सीएम का जिला है जिसमें वह मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएम र्केप कार्यालय और भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा को भी ज्ञापन दिया। इस मौके पर राशिस़ जिला महामंत्री इंदुवर जोशी, राज किशोर ओली, मनोज गड़कोटी, दीपक जोशी, दीपक चौड़ाकोटी, शंकर पांडेय, गिरीश गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।