जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ भवन के निर्माणाधीन कार्यों तथा संगठन की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ भवन में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की गोल्डन कार्ड व इंक्रीमेंट आदि से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन की ओर से प्रयास किए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संगठन के सचिव सुरेश चंद बड़थ्वाल, महासचिव जसपाल रावत, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश भट्ट, झबर सिंह रावत, श्रीधर पंवार, गोपाल सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत, राजेंद्र नेगी, केदार सिंह गुसांई, राजेंद्र रावत, जवाहर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।