विधानसभा का घेराव 13 मार्च को, रणनीति तैयार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गैरसैंण क्रांति मोर्चा और आंदोलनकारियों द्वारा स्थाई राजधानी गैरसैंण व अन्य मुद्दों दो को लेकर सोमवार (13 मार्च) को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मोर्चा ने गैरसैंण घेराव को लेकर रणनीति भी बनाई है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि आने वाले समय में परिसीमन भी होने जा रहा है ऐसे में अगर आज स्थाई राजधानी की लड़ाई नहीं लड़ी गई तो भविष्य की राह असमंजस भरी होने वाली है।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि 22 सालों बाद भी सरकारों की उदासीनता के कारण राजधानी का मसला हल नहीं हो सका है। पलायन, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं का समाधान गैरसैंण से ही निकलेगा। कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान भाजपा हमेशा स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाए जाने की मांग करती थी, लेकिन आज हालात यह है कि सत्ता में होते हुए भी सरकार गैरसैंण को लेकर उदासीन बनी हुई है। बताया कि राजधानी का मसला सिर्फ भावनात्मक नहीं बल्कि अब समूचे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की उम्मीद बन चुका है। कहा कि 13 मार्च को तमाम आंदोलनकारी विधानसभा का घेराव करेंगे और उसके बाद ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।।