नगर पालिका के लिए सिरदर्द बनते जा रहे आवारा जानवर

Spread the love

बागेश्वर। आवारा जानवरों की समस्या से नगर की जनता को निजात नहीं मिल रही है। नगर पालिका ने जनवरी में सभी आवारा जानवर बाजपुर गोसदन भेज दिया था, लेकिन एक बार फिर नगर के सड़कों पर आवारा जानवरों ने डेरा डाल दिया है। आवारा जानवरों के कारण जहां एक ओर राहगीरों को खतरा बना हुआ है वहीं आए दिन यातायात भी प्रभावित होता रहता है। मालूम हो कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों द्वारा बछड़ा और बूढ़ी गायों को छोड़ दिया जाता है। यह जानवर सड़कों को ही अपना डेरा बना लेते हैं। बागेश्वर नगर में इस समय लगभग दो दर्जन से अधिक आवारा जानवर घूम रहे हैं। सड़कों पर घूमने वाले सांड अब तक बाजार में हमला कर छह लोगों को घायल कर चुके हैं। इन जानवरों ने विकास भवन को जाने वाले पुल पर डेरा बनाया हुआ है। जहां से वाहनों के ही निकलने में नहीं बल्कि राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने जनवरी में सभी आवरा जानवरों को बाजपुर स्थित गौ सदन भेजे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *