आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण मंच एवं जागरूक विकास समिति ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने आवारा पशुओं को कांजी हाउस में रखने, शहर में घूम रहे उत्पाती बंदर, आवारा कुत्तों और सुअरों से निजात दिलाने की मांग उठाई है। समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्याओं का हल निकालने की मांग की है।
मंगलवार को समिति के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि शहर में लावारिस पशुओं के आतंक से शहरवासी परेशान है। लावारिस पशु आए दिन लोगों को घायल कर रहे है। बताया कि बीती 10 मार्च को भी एक सांड ने एक पुलिस जवान व शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी चंदर गुलाटी को घायल कर दिया। कहा कि पालिका प्रशासन ने पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर देवीधार के पास कांजी हाउस का निर्माण करवाया है लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी इस कांजी हाउस का संचालन शुरू नहीं करवाया गया है। उन्होंने जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इस मौके पर मकान सिंह, गिरीश बड़थ्वाल आदि शामिल थे।