काश्तकारों की फसल बर्बाद कर रहे आवारा गोवंशों
कुंभीचौड़, विशनपुर सहित आसपास के काश्तकारों ने दिया निगम को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आवारा गोवंशों की संख्या आमजन के साथ ही काश्तकारों के लिए भी मुसीबत बन रही है। आए दिन गोवंश काश्तकारों के खेतों में पहुंचकर उनकी मेहनत से लगाई गई फसल को बर्बाद कर रहे हैं। आक्रोशित काश्तकारों ने नगर निगम से आवारा गोवंशों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि फसल बर्बाद होने से काश्तकारों को अर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
शनिवार को कुंभीचौड़, विशनपुर, नाथूपुर, जीतपुर, रामपुर के काश्तकार नगर निगम में पहुंचे। जहां उन्होंने निगम को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया। पूर्व प्रधान दीपक पांडे ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में आवारा गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन गौवंश काश्तकारों की खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं, जिससे काश्तकारों को रात भर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है, जिससे काश्तकारों रात भर जागने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार नगर निगम को निराश्रित गोवंश से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। काश्तकारों ने गौवंश को लेकर कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शांति देवी, लक्ष्मी देवी, भगत सिंह, पूनम देवी, देवेंद्र सिंह, ऊषा देवी, रिंकी देवी, बबली देवी, कलावती देवी मौजूद रहे।