आवारा कुत्तों ने किया गाय और बछड़े को घायल
पिथौरागढ़। गोमाता से दूध मिलना बंद हुआ तो लोग गाय को मरने के लिए बाजार में छोड़ रहे हैं। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति ने दूध न देने पर एक गाय और बछड़े को बाजार छोड़ दिया। बाजार में अपने बछड़े के साथ घूम रही गाय को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। राज्य आंदोलनकारी वीरजंग पाल और हरीश पंत ने सूचना पुशपालन विभाग को दी। फार्मासिस्ट त्रिलोकमणी भट्ट ने मौके पर पहुंचकर घायल गाय का इलाज किया। हिनकोट ग्राम प्रधान बहादुर बिष्ट का कहना है कि अक्सर लोग पालतु मवेशियों को बाजार में छोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।