शोपीस बनी स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में निगम के वार्ड
लाखों की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटे पड़ी हैं खराब
जयनत प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। नतीजा शाम ढलते ही वार्डों में पूरी तरह अंधेरा छा जाता है। ऐसे में सबसे अधिक परेशान राहगिरों को होती है। शिकायत के बाद भी नगर निगम लाइट मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा।
नगर निगम की ओर से पचास लाख रुपये खर्च कर क्षेत्र में दो हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी। लेकिन, वर्तमान में अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। बाजार क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट तो निगम ठीक कर देता है। लेकिन, मोहल्लों की सुध नहीं ली जा रही है। नतीजा, मोहल्लों के रास्तों में शाम ढलते ही पूरी तरह अंधेरा छा जाता है। वार्डवासियों ने बताया कि कई स्ट्रीट लाइटों से बिजली का कनेक्शन भी हट गया है। निगम क्षेत्र के सनेह, कुंभीचौड़, सिताबपुर व भाबर क्षेत्र के कई मोहल्लों में यह समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी निगम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे लोगों में रोष बना हुआ है।
जंगली जानवरों का खतरा
निगम क्षेत्र के सनेह, कुंभीचौड़ व झंडीचौड में कई ऐसे वार्ड हैं जो जंगल क्षेत्र से सटे हुए हैं। ऐसे में इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। शाम ढलते ही राहगीरों का इन मार्गों पर चलना भी खतरे से खाली नहीं रहता। पूर्व में कुंभीचौड़ व झंडीचौड़ वासियों ने जंगल के आसपास खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने की भी मांग उठाई थी।