बिना पंजीकरण नहीं लगने दी जाएगी रेहड़ी-ठेली
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार बढ़ रही रेहड़ी-ठेलियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर निगम में बिना पंजीकरण के शहर में रेहड़ी-ठेली नहीं लगाने की चेतावनी दी। कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं का सत्यापन करवाना भी आवश्यक है। बाहर से आने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है, इसके तहत पुलिस ने अब बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने पुलिस टीम के साथ कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक बाहरी व्यक्ति जो यहां आकर फल, सब्जी आदि का कारोबार कर रहे हैं उनका शत प्रतिशत सत्यापन होना चाहिए। बताया कि इसके अलावा शहर में प्रत्येक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और किरायदारों के सत्यापन के लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एसएसआई उमेश कुमार, बाजार चौकी इंचार्ज राज विक्रम सिंह, सनेह चौकी इंचार्ज दिनेश चमोली, कांस्टेबल करन यादव, शशिभूषण जोशी, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।