धर्मस्थल पर पथराव, विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव

Spread the love

-पुणे के दौंड में सांप्रदायिक हिंसा
मुंबई, महाराष्ट्र के पुणे के दौंड तहसील में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। यहां के यवत में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 2 समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए हैं। एक धर्मस्थल पर झंडा लहराने और पथराव किए जाने की खबरें हैं। इस दौरान लोगों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। हिंसा भड़कने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।
दरअसल, 26 जुलाई को यवत रेलवे स्टेशन परिसर के एक मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दी थी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव था। इसके विरोध में आज हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इस संबंध में आज सुबह एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद माहौल बिगड़ने लगा और देखते-देखते हिंसा भड़क उठी।
पुणे के एसपी संदीप सिंह गिल ने कहा, यवत गांव में दोपहर करीब 12 बजे के बीच पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्टेटस डाला है। इसके बाद युवक को थाने लाया गया। कुछ गांववाले भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की, लेकिन तब तक यह मैसेज वायरल हो गया। किसी को चोटें नहीं आई हैं।
घटना पर विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन इलाकों में कभी सांप्रदायिक तनाव नहीं रहा, वहां तनाव पैदा हो रहा है। राजनीतिक लाभ के लिए महाराष्ट्र की सेहत बिगाड़ने का काम चल रहा है। नेताओं का काम तनाव शांत करना होता है, लेकिन मौजूदा नेता सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दौंड विधायक राहुल कुल ने कहा कि स्थिति फिलहाल काबू में है।
यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को यवत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह यवत के सहकार नगर इलाके में रहता है। खबर है कि आक्रोशित लोगों ने सहकार नगर इलाके में पहुंचकर उसके घर में तोड़फोड़ की है। हालांकि, पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से आगजनी की घटना टल गई, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *