शहर को गंदा करने वालों पर सख्त पालिका
बागेश्वर। शहर को गंदा करने व पालिका की कूड़ा गाड़ी में मीट के अवशेष डालने वालों पर अब पालिका सख्त हो गई है। इसी मामले में पालिका ने एक दुकानदार पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह चालानी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही लोगों से घरों का कूड़ा पालिका के कूड़ेदान में डालने तथा मीट अन्य सामग्री नहीं डालने की अपील की गई है। नगर की सफाई को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गत दिनों नगर पालिका को सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद ईओ समेत सफाई निरीक्षक आदि सक्रिय हो गए। पालिका को भी लंबे समय से उनकी ट्रामा सेंटर के पास खड़ी खराब कूड़ा गाड़ी में किसी व्यक्ति द्वारा गुपचुप तरीके से मीट के अवशेष डालने की शिकायत मिल रही थी। काफी दिनों तक पूछताछ में व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली तो पालिका ने गाड़ी के आसपास निगरानी बढ़ा दी। शुक्रवार की सुबह बकरी, मुर्गे आदि के अवशेष गाड़ी में डालते वक्त सफाई निरीक्षक ने मौके पर रंगेहाथों पकड़ लिया। दुकान स्वामी का दस हजार रुपये का चालान भी किया। पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शहर को प्रदूषित करने वालों को पकड़कर पालिका अब उनके नाम सार्वजनिक करेगी।