निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ तहसील में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए तहसील कोटद्वार में प्रदर्शन किया। कहा कि शिक्षा के नाम पर बच्चों व अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। समिति के सदस्यों ने उक्त समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा।
सोमवार को प्रदर्शन करते हुए समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा का लाभ उठाकर निजी विद्यालय अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की निरंकुशता के कारण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजीकृत निजी विद्यालय वर्तमान में धनार्जन का केंद्र बन चुके हैं। कमर तोड़ महंगाई के इस दौर में महंगी फीस आम आदमी पर कहर बनकर टूट रही है। कोरोना काल में मंदी के दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूलना उनकी सामंती मानसिकता को दर्शाता है। शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों की फीस नियंत्रित न करने के कारण विद्यालय मनमर्जी की फीस वसूल रहे हैं। कहा कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने के बाद भी निजी स्कूल अपना हित साधने के लिए ऊंचे दाम वाली पाठ्यपुस्तक थोप रहे हैं। अभिभावकों को शोषण से बचाने के लिए अनिवार्य रूप से फीस कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, नारायण सिंह नेगी, गंभीर सिंह असवाल, चंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।