अवैध खनन पर की जाए कड़ी कार्रवाई
रुद्रप्रयाग। जनपद में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने एवं जरूरी कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम बैठक में वर्चुअल जुड़े। बैठक में जिलाधिकारी ने भू वैज्ञानिक, उप निदेशक खनन एवं सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन न हो। इस पर सभी अधिकारी निरंतर कड़ी निगरानी रखें। समय-समय पर चौकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही खनन पट्टों पर भी पैनी नजर रखने को कहा। खनन पट्टों से भी किसी तरह से अवैध खनन न हो। चेकिंग के साथ ही सभी खनन पट्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। कहा कि यदि अवैध खनन पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैरियर एवं चेक पोस्टों पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, एसडीएम रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, उप निदेशक खनन दीपक हटवाल, ईई लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिलेश ओझा, केदारनाथ डीएफओ इंद्र सिंह नेगी, एसडीएम जखोली परमानंद राम, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा मौजूद थे।