लापरवाह बीएलओ पर होगी सख्त कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावे आपत्तियों की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने सख्त चेतावनी दी कि जो बीएलओ इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लायें।
जिलाधिकारी ने 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्धारित विशेष संक्षिप्त व पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त दावे आपत्तियों की प्रगति के कार्यों से नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को उक्त कार्यों की प्रगति में तेजी से सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए संबंधित बीएलओ को सक्रिय करने और बीएलओ के कार्यों की दैनिक प्रगति की निगरानी करने के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय सहित समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।